किसी प्रदेश की राजधानी में कानून-व्यवस्था चाक-चौबंद रखना और एक अनुशासन बनाए रखना हमेशा से अधिकारियों के लिए टेढी खीर रहा है। बावजूद तमाम दिक्क़तों के पुलिस द्वारा इसे बेहतर तरीक़े से अंजाम देने का भरसक प्रयास किया जाता है। हमारा मानना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के साथ-साथ किसी नागरिक की भी उतनी ही ज़िम्मेदारी है। बस ज़रूरत है थोडी जागरूकता की।
इसी को ध्यान में रखते हुए डीजीपी साहब, आईजी साहब के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री अमित कुमार ने पांच स्पाट फिल्मों की सीरिज़ का निर्माण कराया है क्योंकि हमेशा से देखा गया है कि पढ़ने और सुनने से ज्यादा, दिखने का असर होता है। हम उस घटना या विषय को ज्यादा जल्दी समझ पाते हैं जिसे हम देखते हैं क्योंकि उसे हम महसूस कर पाते हैं। उसकी छवि हमारे ज़हन में देर तक बसी रहती है। हमारा प्रयास है कि इसे देखकर नागरिक अपनी उन ज़िम्मेदारियों के प्रति सजग होंगे, जिन्हे वे जानते तो हैं लेकिन उनका पालन नही करते या कहें बहुत गंभीरता से नहीं लेते। अगर वो इनके प्रति थोडा जागरुक हो जाएं तो निसंदेह अपराध ग्राफ में तेज़ी से गिरावट आएगी और आम नागरिक भी सहयोगी बन जाएंगे। इसके निर्माण में सीएसपी रजनेश सिंह, बीबीएस राजपूत और उनकी टीम का विशेष सहयोग मिला।
इन फ़िल्मों का निर्माण जे.बी.कम्युनिकेशन द्वारा कराया गया है जिन्होने बेहद खूबसूरती से इन्हें फिल्माया है।
AMIT KUMAR (IPS)
SP, Raipur District,Chaattisgarh
I think it is a good work by Raipur Police. We hope this will work.
ReplyDelete